रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- गांव मझराशीला में सिंचाई विभाग की भूमि पर किए अवैध अतिक्रमण को लेकर सिंचाई विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मजरा शीला में स्थित नहर पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है। इसे लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के अलावा सिंचाई विभाग को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर कुछ दिन पूर्व विभागीय अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया था, जिसे को लेकर सिंचाई विभाग हरकत में आया और सिंचाई खंड के जिलेदार ने अतिक्रमणकारी मखदूम पुत्र शब्बीर अहमद को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि 15 द...