नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Stocks to Buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए 8 इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, आयशर मोटर्स लिमिटेड, केनरा बैंक, लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस शामिल हैं।सुमीत बगड़िया के स्टॉक पिक्स1. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड बगड़िया ने जिंदल स्टील को करीब 999.8 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, 1070 रुपये के टर्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस को 964 रुपये पर रखने की सलाह दी है। जिंदल स्टील वर्तम...