चाईबासा, जनवरी 15 -- मझगांव, संवाददाता। हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात मझगांव व कुमारडुंगी प्रखंड गांव में जमकर उत्पात मचाया। झुंड ने चार घरों को ध्वस्त कर दिया, जबकि कई किसानों की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। घोड़ाबंधा पंचायत अन्तर्गत ग्राम हेसेल बेरेल निवासी सुकरा हेम्ब्रम का घर तोड़कर लगभग बीस क्विंटल धान, पच्चास किलो चावल, घर में रखे बर्तन, विजय हेम्ब्रम का दीवार तोड़कर पन्द्रह क्विंटल चावल, घर का अन्य सामान, ओल्हानिया निवासी मधो पान का घर तोड़ कर एक क्विंटल चावल, पच्चीस किलो आटा और घर का अन्य सामान को बर्बाद कर दिया। मुखिया विवेकानंद पूर्ति ने सूचना पाकर पीडित के घर पहुंचकर मामला की जानकारी ली। साथ कहा कि जल्द जल्द मुआवजा दिलाने की प्रयास करेंगे ताकि गरीब तबके के लोग के घर पुन: ठीक हो सके। वहीं, कुमारडुंगी प्रखंड के ग्राम छोटा लुन...