लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- मझगई वन रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलीपुर में तेंदुआ देखा गया। तेंदुओं की मोजूदगी से स्थानीय ग्रामीण में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले तीन दिनों से तेंदुआ लगातार क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। बल्लीपुर निवासी राममिलन ने बताया कि तेंदुआ उनके खेत में बने घर के आसपास दिखाई दे रहा है पर लगातार तीन दिनों से खेत से गाने की खेत की तरफ आता जाता देखा जाता है। स्थानीय लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई व आज तेंदुआ देखे जाने की ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही मझगई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सतर्क रहने के निर्देश दिए वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तेंदुए की पकड़ने के लिए पिंजरा, कैमरा और लाइट लगाई...