लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- पलियाकलां, संवाददाता। मझगई कस्बे में रविवार को एक पागल कुत्ते ने दहशत मचा दिया। बाजार में कुत्ते ने आधा दर्जन नवजात पिल्लों को काटकर मार डाला। मवेशियों के लिए चारा डालने गई एक किशोरी पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा कई मवेशियों को भी कुत्ते ने काट लिया, जिससे कस्बे में हड़कंप मचा रहा। कस्बे के शिवलाल की पुत्री मवेशियों को चारा डालने जा रही थी तभी एक पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर काट लिया। अचानक हुए हमले में किशोरी लहूलुहान हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया और घायल किशोरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगई पहुंचाया। पागल कुत्ते के हमले से कस्बे के लोग दहशत में हैं। कुत्ते ने कई नवजात पिल्लों को भी काट लिया जिससे उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही पागल कुत्ते ने कई मवेशियों को भी क...