महाराजगंज, जनवरी 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए परीक्षा केंद्रों को जोनल व सेक्टर में बांटा जा रहा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी एसडीएम मजिस्ट्रेट के रूप में खुद करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष और बाहर वायस रिकार्डिंग वाला सीसीटीवी कैमरा भी हर गतिविधि पर नजर रखेगा। कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी से शुरू होगी। इसकी तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग लगा है। वर्ष 2026 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटर को मिलाकर कुल 70701 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 38961 परीक्षार्थी शामिल हैं, जिनमें 19614 बालक व 19346 बालिका हैं। वहीं इंटरमीडिएट म...