अलीगढ़, सितम्बर 18 -- खैर। कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी के चालक को बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। उसकी पहचान 38 वर्षीय इसराईल पुत्र मुमताज निवासी अहलादपुर नीवरी थाना रोरावर जिला अलीगढ के रूप में हुई है। इस मामले में कुंवरपाल सिंह पुत्र मानिक चन्द्र लेखपाल क्षेत्र अंडला व तहसील खैर ने आरोपित इसराईल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बतादें कि तहसील खैर में संविदा पर लगी मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी सवारों ने रविवार की सुबह अर्राना के पास रोड़ी से भरा टक पकड़ लिया और छोड़ने के लिये चालक से 40 हजार रूपये मांगे थे। ट्रक चालक ने इन लोगों की बातचीत भी ऑडियों में रिकार्ड कर ली। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम स्तर से कार्यवाही के संकेत दिये गए थे। रविवार की सुबह करीब पांच बजे कामा राजस्थान से रोड़ी लेकर ट्रक नुमाइश मैदान अलीग...