लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- पीसीएफ में एंटी करप्शन टीम की छापामारी और दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी के साथ ही मरखापुर व पहाड़ापुर गोदाम सील कर दिए गए थे। मंगलवार को मरखापुर गोदाम नामित मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार की मौजूदगी में खोला गया। गोदाम खोलने के बाद यहां रखी खाद आदि का सत्यापन किया गया। जिला प्रबंधक पीसीएफ जंगीलाल ने बताया कि गोदाम में स्टाक ठीक मिला है। नामित मजिस्ट्रेट व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में सील गोदाम खोला गया। वहीं बताया जाता है कि पहाड़ापुर का गोदाम बुधवार को खोला जा सकता है। बताते चलें कि पीसीएफ के दो कर्मचारियों को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरप्तार करने के साथ ही गोदाम सील कर दिए गए थे। मंगलवार को गोदाम की सील खोली गई और स्टाक की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...