बागेश्वर, जून 6 -- जिला मुख्यालय में गुलदार का भय लगातार बना हुआ है। गुरुवार की रात गुलदार नगर के मजियाखेत क्षेत्र में चहल-कदमी करता रहा। सीसीटीवी में उसकी चलह कदमी कैद हुई है। इससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने तथा पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर वन रेंजर एसएस करायत ने बताया कि विभाग लगातार नगर में गश्त कर रहा है। उन्होंने लोगों से भी अकेले बाहर नहीं जाने तथा घर के आसपास झाड़ी काटने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...