सिद्धार्थ, दिसम्बर 11 -- डुमरियागंज/भवानीगंज, हिन्दुस्तान‌ टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर-तकियवा में मजार को लेकर चल रहे विवाद पर प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार को सीओ बृजेश वर्मा व तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया और मजार पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। अफसरों ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने की दिशा में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सोमवार को हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने बैठक करने के साथ मजार के बाहर धार्मिक नारेबाजी की थी। इसके अलावा गुरुवार को हनुमान चालीसा पाठ व भंडारा करने का ऐलान किया था। इसके बाद से हड़कंप मच गया। प्रशासन तभी से हरकत में है, सुरक्षा एजेंसियों के अलावा अन्य जिम्मेदारों ने वहां का दौरा किया। बुधवार को तहसीलदार व सीओ ने भवानीगंज और डुमरि...