देहरादून, जनवरी 27 -- देहरादून। मसूरी में मजार तोड़ने के मामले में पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से वार्ता की गई। एसपी सिटी प्रमोद कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट स्तर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुस्लिम समाज के लोगों ने तीन दिन में मजार तोड़ने वालों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि भाजपा कार्यालय और मसूरी कूच किया जाएगा। संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव अर्जेतशा सद्दाम, आसिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...