लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) परिसर में स्थित सूफी संत हजरत हाजी हरमैनؒ और अन्य ऐतिहासिक मजारों से जुड़ी मौजूदा स्थिति पर यूपी वक़्फ़ निर्माण एवं विकास बोर्ड की बैठक बोर्ड के कैंप कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद सफियान निज़ामी ने की। बैठक में मौलाना मोहम्मद सूफियान निजामी ने कहा कि हजरत हाजी हरमैनؒ की दरगाह लगभग छह सौ साल पुरानी है और इसकी नींव 1426 ईस्वी में रखी गई थी। केजीएमसी (वर्तमान केजीएमयू) की आधारशिला 1905 में रखी गई और 1913 में इसकी स्थापना हुई। इस ऐतिहासिक सच्चाई को देखते हुए यह कहना कि दरगाह अस्पताल की ज़मीन पर बाद में बनाई गई या यह गैरकानूनी है, भ्रामक और तथ्यों के खिलाफ है। मौलाना ने स्पष्ट किया कि हजरत हाजी हरमैनؒ अपने दौर के महान और प्...