कन्नौज, दिसम्बर 26 -- छिबरामऊ। सौरिख थाना क्षेत्र के ऐराहो गांव निवासी संगीता देवी पत्नी सत्यदेव जाटव ने बताया कि रात करीब 8 बजे वह अपने पति को खाना देने दूसरे मकान से जाकर लौट रही थी। तभी उसके गांव के कबीरदास पुत्र रामप्रकाश व आनंद कुमार पुत्र रामपाल, जो रास्ते में खड़े थे उन्होंने उसे रोक लिया और मजाक करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...