अमरोहा, अगस्त 31 -- जिले में तेजी से पैर पसारते डेंगू के बीच शनिवार को बुखार के चार मरीजों की डेंगू की प्रारंभिक जांच पॉजीटिव आई। बुखार पीड़ित सभी मरीज जिला अस्पताल में इलाज कराने आए थे। मरीजों को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराते हुए इलाज किया जा रहा है। वहीं हसनपुर निवासी महिला की जांच में भी मलेरिया की पुष्टि हुई। जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को सामने आए चार नए मरीजों के साथ ही जिले में अब तक डेंगू के कुल 18 केस सामने आए हैं। इनमें तीन मरीजों में डेंगू की एलाइजा जांच में बीमारी की पुष्टि भी हुई है। बुखार पीड़ित शहर के मोहल्ला वासुदेव निवासी 52 वर्षीय मजदूर के अलावा जोया रोड पर मसूदपुर नवादा गांव निवासी 27 वर्षीय व्यक्ति और जोया के हरियाना गांव निवासी 34 वर्षीय महिला समेत गजरौला का रहने वाला किशोर शनिवार ...