हरिद्वार, जनवरी 11 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल वीआईपी का नाम उजागर करने के साथ किसी सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद को विभिन्न मजदूर संगठनों ने समर्थन दिया। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र और संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा तमाम संगठनों ने चिन्मय डिग्री कॉलेज तिराहे पर प्रदर्शन किया और मजदूर बस्तियों में जुलूस निकाला। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की नीता ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय मिलना चाहिए। आज पूरा उत्तराखंड उसके लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर स्त्री, मां-बेटी, सड़क पर उतरकर न्याय मांग रही है। नीता ने कहा कि अब तक उस वीआईपी का नाम सामने नहीं आया है, जिसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पंकज कुमार, जयप...