रुद्रपुर, अक्टूबर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रविवार को रुद्रपुर के गांधी पार्क में फिलिस्तीन पर इजरायली हमलों और नरसंहार के दो वर्ष पूरे होने पर मजदूर संगठनों ने विरोध सभा की। सभा के बाद इजरायली शासन और अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। वक्ताओं ने कहा कि दो साल पहले इजरायली जियनवादी शासकों ने फिलिस्तीन पर योजनाबद्ध हमला कर व्यापक नरसंहार की शुरुआत की थी, इसमें हजारों लोग मारे गए थे। वक्ताओं ने इस कार्रवाई को सिर्फ एक युद्ध नहीं, बल्कि एक नस्लवादी व साम्राज्यवादी परियोजना का हिस्सा बताया। जिसे अमेरिका और पश्चिमी पूंजीवादी शक्तियों का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि इजराइल ने सिर्फ बम नहीं बरसाए, बल्कि स्कूल, अस्पताल, मीडिया व मानवीय सहायता तक को निशाना बनाकर फिलिस्तीनी जनता को अपने ही देश में कैद...