बुलंदशहर, जनवरी 19 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा नहर में रविवार शाम को किनारे बैठा मजदूर अचानक नहर में गिर गया। लोगों ने मजदूर को काफी तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब एनडीआरएफ की टीम मजदूर की तलाश कर रही है। फतेहपुर बुजुर्ग गांव निवासी निखिल ने बताया कि उनके चचेरे भाई अजय (38 वर्ष) मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार की शाम को गांव में आने से पहले अजय मुंडाखेड़ा नहर के पास चला गया। उनके साथियों ने परिवार को बताया कि अजय किसी बात से परेशान था। इसलिए नहर किनारे जाकर बैठ गया। अचानक नहर में गिरने के बाद वह डूबने लगा। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनका अजय कोई सुराग नहीं लगा। तेज बहाव में संतुलन खोने पर अजय डूब गया। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत...