मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- तुरकौलिया। जागिरहा चवंर में एक मजदूर को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। साथ ही उसके पॉकेट से पांच हजार व 50 हजार के सोने का चेन छीन लिया गया। जख्मी मजदूर चारगाहा वार्ड 8 का एहतेश्याम है। मामलें जख्मी ने थाना में आवेदन देकर अरमान आलम, साहिल साह, साजिद अंसारी समेत पांच पर एफआईआर दर्ज कराया है। बताया है कि वह बाजार से काम कर बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच वह चारगाहा चवंर के पास पहुंचा ही था कि सभी आरोपी सड़क के किनारे खड़े थे। हाथ देकर रुकवाया गया। रुकते ही गाली गलौज शुरू कर दिया। साथ ही बाइक का चाभी निकाल लिया। जब वह इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया गया। उसके सर पर लोहे के रॉड से हमला किया गया। हमले में उसका सर पर चोट से लहूलुहान हो गया। अधमरा समझकर उसे छोड़ सभी भाग गए। राहगीरों ने उसे तुरकौलिया सीएचसी ला...