रामपुर, जून 13 -- थाना टांडा में साइकिल से जा रहे मजदूर को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरा थाना क्षेत्र के लालपुर कला स्थित चौराहे का है। हरदोई निवासी सतपाल सिंह लालपुर स्थित आरा मशीन पर चौकीदारी का काम करता है। रात करीब 9 बजे मजदूर चौराहे से और मशीन पर साइकिल से जा रहा था। टांडा रोड पर सामने से आ रही बाइक में मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अजय कुमार राणा घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...