पूर्णिया, जनवरी 20 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के विजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े इस होनहार युवा की उपलब्धि से पूरा अनुमंडल क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन बीते 15 से 18 जनवरी तक लुंबिनी (नेपाल) में किया गया था। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रदर्शन करते हुए 71 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार से कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से 7 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जबकि 4 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। सिल्वर मेडल जीतकर गांव पहुंचने पर विजय कुमार का ढोल-बा...