काशीपुर, अगस्त 25 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में आर्थिक और मानसिक परेशानी के चलते मजदूर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक पेपर मिल के एमडी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में भी मजदूर ने मिल के एमडी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। ग्राम हल्दुवा साहू निवासी सिमरनजीत कौर ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका पति हल्दुआ साहू स्थित फाइबर मार्क्स पेपर मिल में काम करता था। जहां से उसके पति को कुछ समय पहले बिना किसी गलती के निकाल दिया गया था। बताया कि पति गुरबचन सिंह परिवार में अकेले कमाने वाले सदस्य थे, जिसकी वजह से नौकरी जाने के बाद से वे लगातार मानसिक तनाव और आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। बताया कि पति गुरबचन सिंह ने अपनी नौकरी वापस पाने के लिए फैक्ट्री के एमडी जसदीप सिंह से कई बार गुहार ...