गढ़वा, जुलाई 9 -- मझिआंव। नगर पंचायत स्थित दुबे तहले वार्ड नंबर दो निवासी ललन राम के 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम का शव बुधवार सुबह लगभग 10 बजे पैतृक गांव पहुंचा। उसके बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शव पहुंचने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। परिजनों को सांत्वना दिया। उसके बाद कोयल नदी तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मालूम हो कि उड़ीसा में बिल्डिंग में काम करने के दौरान काफी ऊंचाई से गिरने से सोमवार को गंभीर रूप से घायल हो गया था। मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को वहां की स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सूचना पर स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, उपाध्यक्ष सुनिता देवी, मनोज कुमार सहित अन्य लोग पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया। ...