आजमगढ़, सितम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट स्थित जम्मनपुर गांव में सोमवार की सुबह घर के बाहर मजदूर का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट के जम्मनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय नीरज राम लाटघाट बाजार में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर मजदूरी करता थी। पांच भाइयों में सबसे छोटा था। प्रतिदिन की तरह रविवार की रात को परिजन संग भोजन करने के बाद छत पर सोने के लिए चला गया। सुबह बड़ा भाई सूरज छत पर जगाने के लिए गया ,तो वहां नहीं मिला। बाहर आया तो घर के पीछे बारजे के चुल्ले के सहारे चादर से लटकता शव मिला। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आ गए। उसे फंदे से नी...