बोकारो, जनवरी 17 -- मजदूर अधिकार जागरूकता सम्मेलन सह ठेकेदारी मुक्त भारत अभियान करगली, प्रतिनिधि। भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में मजदूर अधिकार जागरूकता सम्मेलन सह ठेकेदारी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दिल्ली से आये अशोक अज्ञानी ने कहा कि अपने अधिकार के लिए सभी मजदूरों को एकजुट होने की जरूरत है। ठेकेदारी सिस्टम के विरुद्ध अब लड़ना होगा क्योंकि ठेकेदारी भारत के लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। कहा कि देश के हुक्मरान तमाम लोग ठेकेदारी का इस्तेमाल कर मजदूरों का शोषण कर लूटने का काम कर रहे हैं। कहा कि यही स्थित रहा तो आने वाली पीढ़ी को यह दंश झेलना होगा। कहा कि झारखंड में बड़ी-बड़ी सरकारी व गैर सरकारी कंपनियां है, जो मजदूरों को ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से काम लेकर शोषण ...