पाकुड़, मई 29 -- लिट्टीपाड़ा। एसं जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू व जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी ने बुधवार को एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। प्रीतिलता मुर्मू ने डाकिया योजना का अनाज बोरा मे पेकिंग कर रही सखी दोदियों से मजदूरी के बारे मे पूछताछ किया। दीदियो ने बताया की एक बोरा मे 35 किलो ग्राम अनाज भरने के एवज मे हमलोगो को 12 रुपया मजदूरी मिलता है। पर दो रुपया काटकर मिलता है। दो रुपया धागा खरीदने व सिलाई मशीन ठीक करने के एवज मे काटा जाता है। वहीं दीदियो ने 12 रुपया से दर बढ़ाकर 15 रुपया करने का मांग किया। प्रीतिलता मुर्मू ने जेएसएलपीएस के बीपीएम से प्रति बोरा मे दो रुपए कम क्यों दिए जाने की जानकारी लिया। ततपश्चात दोनों अधिकारिओं ने गोदाम में भंडारीत अनाज बोरो का मात्रा व संख्या का लेखा जोखा सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमा...