औरंगाबाद, जनवरी 28 -- गोह प्रखंड मुख्यालय के गौतम बुद्ध नगर भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए योजना की प्रदेश संयोजिका और मोहनियां विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि इस योजना के तहत मजदूरों को कार्य की गारंटी सुनिश्चित की गई है और पूर्व में मनरेगा के दौरान रही खामियों को दूर किया गया है, ताकि श्रमिकों को इसका पूरा लाभ मिल सके। एमएलसी दिलीप कुमार सिंह और गोह के पूर्व विधायक रणविजय कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार समाज के अंतिम तबके के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। सम्मेलन की अध्यक्षता ...