गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मजदूरों के वेतन के साढ़े चार लाख रुपए हड़पने का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस चौकी बार गुर्जर को 20 मार्च को अदालत के माध्यम से शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी कंपनी की कंस्ट्रक्शन साईट एम3एम, गोल्फ हिल्स सेक्टर-79, के स्टोर कीपर राजेश को लेबर का वेतन देने के लिए 11 लाख 20 हजार रुपए दिए गए थे। जिसमें राजेश ने मजदूरों को 06 लाख 70 हजार रुपए ही वेतन दिया। बाकी 04 लाख 50 हजार रुपए न देकर उसने खुद रख लिए। खेडक़ीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस चौकी बार गुर्जर की टीम ने कार्यवाही करते हुए बीती 21 अगस्त को आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान यूपी ...