मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। शनिवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने मजदूरों और ग्रामीण जनता की समस्याओं को लेकर डीएम के प्रतिनिधि एसीएम को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष और सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड थान सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में शासन प्रशासन द्वारा मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। गांव हमीरपुर के लोग दो साल से हमीरपुर में जंगल की ओर जाने वाले चकरोड के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस दौरान कामरेड चंद्रपाल सिंह आजाद, कामरेड विक्रम सिंह, कामरेड सुशील कुमार विश्नोई, कामरेड जागन सिंह, कामरेड छुन्नू खां सहित प्रदेश सह सचिव कामरेड राजीव शान्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...