गिरडीह, जनवरी 6 -- गिरिडीह,प्रतिनिधि। विगत 3 जनवरी को सीएमआर के माइका मजदूरों द्वारा यूनियन नेताओं की पहल पर श्रम कार्यालय को की गई एक लिखित शिकायत के आलोक में सोमवार को गिरिडीह के नव पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कार्यालय सहकर्मी नंदू प्रसाद एवं अन्य के साथ तथा यूनियन नेता राजेश यादव की मौजूदगी में सीएमआर फैक्ट्री पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। मालूम हो मजदूरों ने कई बिंदुओं में लिखित शिकायत पत्र श्रम अधीक्षक के नाम देकर राजेश यादव की अगुवाई में श्रम अधीक्षक से मुलाकात की थी। शिकायत पत्र में निर्धारित से कम मजदूरी भुगतान, कार्यस्थल की बदतर स्थिति सहित कई अन्य आरोपों का उल्लेख था। मुलाकात के दौरान श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा तत्काल गिरिडीह के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को फैक्ट्री जाकर जांच का आदेश दिया था। इसी आ...