सिमडेगा, जून 9 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड में लोम्बई बाजार टांड़ में रविवार को मजदूर संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय मुंडा ने की। बैठक में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाली मिस्त्रियों के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा 446 रुपए मजदूरी दर है लेकिन लोगों को चेक डैम सड़क, पीसीसी, ढलाईके मशीन के ठेकेदार बहुत कम दर पर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, बीपीएल जॉब कार्ड, श्रम कार्ड क्षेत्र में बहुत काम बना है। उन्होंने कहा कि मजदूरों का शोषण बदार्शत नहीं किया जाएगा। मजदूर नेता ने कहा कि मजदूरों की समस्या को लेकर 22 जून को राजमिस्त्री का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मौके पर विजय टोपनो, कुलदीप इंदौर, सोडा टोपनो, येसुदास बरला, अमर ...