गुमला, दिसम्बर 21 -- घाघरा, प्रतिनिधि । झारखंड जेनरल कामगार यूनियन और आदिवासी महासभा की संयुक्त बैठक घाघरा प्रखंड के लसडांड़ में आयोजित की गई। बैठक में बॉक्साइट खनन मजदूरों के साथ-साथ किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान खनन मजदूरों का पीएफ भुगतान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर हिण्डालको द्वारा मजदूरों के स्थायीकरण पर जोर देने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष सनिया उरांव ने कहा कि किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए मजदूर एकता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा और झारखंड जेनरल कामगार यूनियन मिलकर मजदूरों व किसानों के हक की लड़ाई को और व्यापक रूप देंगे। बैठक में यू...