अमरोहा, दिसम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। मजदूरी के रुपये नहीं मिलने के विरोध में शुक्रवार को क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री के गेट पर जमा हुए मजदूरों ने प्रदर्शन किया। ठेकेदार पर मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया। जल्द ही मजदूरी दिलवाने की मांग की। कड़ाके की ठंड में शुक्रवार दोपहर मजदूर नेशनल हाईवे किनारे फैक्ट्री गेट पर जमा हुए व प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मजदूरों ने कहा कि बीते तीन माह से वह फैक्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन ठेकेदार ने मजदूरी नहीं दी है। मजदूरी मांगने पर ठेकेदार टालमटोल कर रहा है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। बताया कि अब ठेकेदार ने फोन तक उठाना बंद कर दिया है। फैक्ट्री प्रबंधन से भी इस बावत शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। रोजाना चक्कर काटकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 25 मजदूरों को मजदूरी ...