फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- बहुआ/हसवा, संवाददाता। विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को असोथर ब्लॉक के सिधांव और हंसवा के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। अफसरों ने यहां वीबी जी राम जी के मसौदे पर चर्चा की। ग्रामीणों ने अफसरों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा, जिसे त्वरित निष्तारित करने के निर्देश दिए गए। सिंधाव में बीडीओ असोथर राहुल मिश्रा की मौजूदगी में कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, विद्युत, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण सहित कई विभागों ने कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल की खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में आई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर प्रशासन ने पारदर्शिता और तत्परता का संदेश दिया। वहीं हसवा के पंचायत भवन में एपीओ नितिन श्रीवास्तव सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकार...