संभल, जनवरी 10 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव राजागालबपुर निवासी युवक की राजस्थान में मजदूरी के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान नासिर (33 वर्ष) पुत्र शब्बीर के रूप में हुई है। नासिर ईंट-भट्टों पर चिमनी बनाने का कार्य करता था और करीब 15 दिन पहले अपने अन्य साथियों के साथ मजदूरी के लिए राजस्थान के अलवर गया था। बताया गया कि गुरुवार को नासिर अपने साथियों के साथ एक भट्टे से दूसरे भट्टे पर बांस लदी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर जा रहा था। नासिर ट्राली के ऊपर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलट गया। हादसे में ट्राली पर बैठे कई मजदूर बांसों के नीचे दब गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। साथियों की मदद से नासिर को ट्राली के नीचे से बाहर निकाला गया। वह ग...