लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर लहबड़ी गांव में मजदूरी करने आई महिला दुराचार की कोशिश की। आरोप है कि खेत मालिक ने उसे जबरदस्ती खींचकर खेत में ले जाने लगा। शोर मचाने पर उसकी भतीजी आ गई तो उसको भी पीट दिया। धौरहरा पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक किसान ने अपने केला और मिर्चा की फसल में निराई के लिए गांव में ही रहने वाली चाची और भतीजी को मजदूरी पर लगाया था। मजदूरी करने आई महिला का आरोप है कि काम के दौरान खेत मालिक उसके पास आया और 100-100 रुपयों की 3 नोट दिखाकर अश्लील हरकत की। मजदूरी कर रही महिला ने मना कर दिया तो खेत मालिक उसे जबरन दूसरे खेत में खींचकर ले जाने लगा। महिला ने शोर मचाया तो उसकी भतीजी बचाने आई। तब उसे बुरी तरह पीट दिया। वहां से बचकर किसी तरह चाची ...