भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जल श्रमिक संघ एवं बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मछुआ आजीविका अधिकार प्रांतीय शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन सत्र में मुख्य वक्ता महेंद्र यादव, डॉ. शरद, उदय, डॉ. मनोज कुमार और रामशरण ने कोसी नदी, तटबंध के भीतर बसे लोगों की स्थिति, जलवायु संकट व जलवायु न्याय, संगठन और समुदाय पर चर्चा की। शिविर में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बांका, भागलपुर, पटना, सारण, मुंगेर समेत कई जिलों से आए मछुआ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक समुदाय और संगठन मजबूत नहीं होंगे, तब तक सरकार जनपक्षीय नहीं बन सकती। जलवायु परिवर्तन और गलत नीतियों के कारण मछुआ समाज संकट से गुजर रहा है। इसलिए मछुआरों को सरकार के द्वारा क्षतिपूर्ति देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...