मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री पद के दावेदार मुकेश सहनी बुधवार को मछुआरों की समस्याओं को लेकर मुंगेर पहुंचे। उन्होंने हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में मछली मारने के दौरान मछुआरों के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के मामले में मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। मुकेश सहनी ने एसपी से मिलकर गंगा नदी में मछली मारने वाले गरीब मछुआरों के साथ हो रही मारपीट, रंगदारी और उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की। श्री सहनी ने कहा कि, उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि, दबंग तत्व गरीब मछुआरों के साथ मारपीट कर रहे हैं और उनसे अवैध रूप से रंगदारी वसूली जा र...