संवाददाता, जनवरी 26 -- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के पास स्थित मछली फार्म पर रविवार की देर रात करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोला। अलाव सेक रहे फार्म के पांच कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बदमाशों ने बंधक बनाया। हाथ बांधकर उनकी पिटाई की। इसके बाद 4 लाख 80 हजार रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया। भोर में फार्म पर पहुंचे एक ग्रामीण ने कर्मचारियों को बंधन मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी। वारदात की जानकारी होते ही मौके स्वाट सर्विलांस टीम के प्रभारी के साथ-साथ जहांगीराबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की जांच की। इस मामले में पुलिस में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। मिश्रीपुर गांव में मोहम्मद परवेज का बड़ा मछली फार्म है। इस फार्म पर मोहित, रोशन, कुंदन, ल...