फिरोजाबाद, अक्टूबर 11 -- थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव मेहरी निवासी तीन युवक मछली पकड़ने यमुना घाट पर गए थे। मछली पकड़ते समय एक किशोर का पैर फिसल गया तथा वह डूबने लगा। चीख-पुकार सुन साथियों ने देखा तथा उसके डूबने की सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसकी तलाश शुरू करा दी है। मेहरी निवासी 16 वर्षीय श्रीकांत पुत्र राजू गांव के ही राजकुमार एवं किल्ला उर्फ लुक्का के साथ शुक्रवार को एक बजे करीब थाना नगला सिंघी के गांव नगला नंदा यमुना घाट पर मछली पकड़ने गया था। बताते हैं कि इस दौरान श्रीकांत का पैर फिसल गया तथा वह नदी में गिर गया। युवक को पानी में डूबता हुआ देख कर उसके साथी राजकुमार एवं किल्ला ने परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाना नगला सिंघी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू करा...