समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा वार्ड 1 में शनिवार की रात बूढ़ी गंडक नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक मछुआरे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव के ही अगलू सहनी के पुत्र मंजय कुमार सहनी (30) के रूप में हुई। वह गांव के पास स्थित बालू घाट पर अपने चार-पांच साथियों के साथ मछली पकड़ने के लिए नदी में उतरा था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान मछली मार रहे लोगों को जब मंजय के डूबने की भनक लगी, तो उन लोगों ने डुबकी लगाकर इसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद रविवार की सुबह लोगों ने एक बार फिर से शव की तलाश शुरू की, तो शव बरामद कर लिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प...