सीतापुर, अगस्त 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के वार्ड इचौली में मंगलवार की दोपहर हो रही बारिश के चलते जितेंद्र (35) पुत्र श्रीकेशन का तालाब के किनारे मिट्टी पर बैठकर मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे। पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए तालाब में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जितेंद्र को बाहर निकाल लिया और उसे लेकर सीएचसी महमूदाबाद आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...