बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के फुलवरिया निषाद में तालाब में डूबने एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फुलवरिया निवासी अमित कुमार (24) पुत्र गंगाराम गुरुवार को नाव से चंदोताल में मछली पकड़ने गया था। मछली मारते समय संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में जा गिरा। उसके साथ गए युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद सूचना गांव में जाकर दी। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने नाव लेकर तालाब में खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद अमित को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय मौके पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...