औरंगाबाद, जुलाई 12 -- हसपुरा मछली बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया। एक ही रात चोरों ने मछली दुकान से 12 सौ नगद समेत दो मोटर पंप चोरी कर ली। इस संबंध में हसपुरा डीह के विनोद महतो ने थाने में आवेदन देकर चोरों को पकड़कर कारवाई करने की मांग किया है। आवेदन में बताया है कि शनिवार को सुबह दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का ताला और पैसा रखने वाला बक्सा टूटा हुआ है। बक्से में रखा 12 सौ रुपए नगद गायब है। इसी दौरान बरैलीचक गांव के सत्येंद्र साव और डीह के मंटू राम अपना मछली दुकान खोलने आए। दोनों ने देखा तो उनके दुकान का भी ताला टूटा हुआ है और दोनों दुकान से मोटर पंप गायब है। तीनों दुकानदार ने शक के आधार पर नशेड़ियों का अड्डा बना हाई स्कूल कैंपस में आए तो देखा की चार-पांच युवक बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। शक के आधा...