नई दिल्ली, जनवरी 20 -- अमेरिकी कांग्रेस की चीन पर चयन समिति ने एक जांच रिपोर्ट जारी कर चीन पर विश्व स्तर पर अवैध, बिना रिपोर्ट किए और अनियमित (IUU) मछली पकड़ने का सबसे बड़ा अपराधी होने का गंभीर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि चीन का विशाल दूरस्थ जलक्षेत्र मछली पकड़ने वाला बेड़ा न केवल समुद्री संसाधनों की लूट कर रहा है, बल्कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा, समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी सीधे खतरे में डाल रहा है। समिति के अध्यक्ष जॉन मूलनेर और समुद्री सुरक्षा उपसमिति के अध्यक्ष कार्लोस गिमेनेज द्वारा जारी इस रिपोर्ट में चीन की इन गतिविधियों को राज्य-निर्देशित रणनीति करार दिया गया है, जो जबरन श्रम, मानवाधिकार उल्लंघन और वैश्विक समुद्री भोजन आपूर्ति श्रृंखला पर एकाधिकार स्थापित करने से जुड़ी हैं।रिपोर्ट म...