सीतापुर, दिसम्बर 28 -- खैराबाद, संवाददाता। मछरेहटा मार्ग के दोनों तरफ की दुकानदारों और लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। रविवार को तहसीलदार सदर, पालिका ईओ और पुलिस मौके पर पहुंची और बुलडोजर की मदद से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया गया। वहीं पक्का अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा बुलडोजर चलेगा। मछरेहटा मार्ग के रोड के दोनों तरफ दुकानदारों तथा भवन स्वामियों ने अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण कर लिया है। जिस वजह से यह मार्ग संकरा हो गया था। ऐसे में तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह, नगरपालिका ईओ खैराबाद प्रेम शंकर गुप्ता और कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव पुलिस बल के साथ मछरेहटा मार्ग पहुंचे। जहां बुलडोजर ने मार्ग के दोनों तरफ बनी दुकानों के सामने पड़े टिन शेड हटाये। अतिक्रमण हटाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। तहसीलदार सदर ने ...