हमीरपुर, जून 14 -- मौदहा, संवाददाता। मच्छर भगाने को किए गए धुएं की चिंगारी से घर के आंगन में सो रही तीन प्रोफेसर पुत्रों की वृद्ध मां बुरी तरह से झुलस गई। छतों में सो रहे पड़ोसियों के शोर-शराबा करने पर परिजनों की नींद खुल गई। आनन-फानन में वृद्धा की आग बुझाकर सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला कोतवाली के रीवन गांव का है। गांव निवासी रामानंद साहू की 65 वर्षीय पत्नी शकुंतला अपने घर के आंगन में सो रही थी। शकुंतला को जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती थी। लिहाजा कूलर और पंखे में सोने के दौरान उसके शरीर में और दर्द होता था। इसलिए शकुंतला अपना बिस्तर घर के आंगन में लगाती थी। इसी आंगन में मच्छरों से बचाव को लेकर धुआं कर लेती थी। गुरुवार की रात शकुंतला धुआं कर सो गई। पति कूलर लगे कमरे में सो रहे थे। तभी देर रात सोते समय धुएं से नि...