मुंगेर, अगस्त 26 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में बरसात के कारण जलजमाव जैसी समस्या से लोग अब भी परेशान हैं। कई इलाके में जलजमाव जैसी समस्या है। इसके साथ ही क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। क्षेत्र के लोग मच्छर जनित बीमारी फैलने की आशंका से सहमे हैं। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। विगत कुछ दिनों से बच्चों में तरह तरह की बीमारी फैल रही है। कुछ लोग इसे मच्छर जनित रोग की आशंका जता रहे हैं। इन सबके बावजूद मच्छरों की रोकथाम को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। बाढ़ का पानी निकलने के बाद शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में जगह जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस कारण भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। फिलहाल मच्छरों की रोकथाम के लिए न तो कोई व्यवस्था है और न ही पर्याप्त संसाधन है। हाला...