मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मतवार गांव की बस्ती में रविवार की दोपहर बाद दो बजे घर के पास गड्ढे में मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर बेलन नदी में छोड़ दिया। मतवार गांव निवासी सत्यनारायण तिवारी के घर के पास स्थित गड्ढ़े के पास दस फीट लंबा मगरमच्छ के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत मच गई। मगरमच्छ को चहल कदमी करते देख ग्रामीण शोरगुल मचाते हुए लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को घेर कर वन विभाग को सूचना दे दी। वनकर्मी श्रवण कुमार संत, शीतला बक्स सिंह ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ कर वाहन पर लादकर बेलन नदी में छोड़ दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...