लातेहार, दिसम्बर 23 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। सीसीएल द्वारा संचालित मगध संघमित्रा परियोजना में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह खुशनुमा एवं जागरूकता के वातावरण में मनाया गया। परियोजना परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनरायणा,कोलियरी प्रबंधक राकेश कुमार,सेफ्टी पदाधिकारी अविनाश किशोर सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रबंधन एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात् सभी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने की शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान कार्य स्थल पर सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने,दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सतर्क रहने तथा स्वयं के साथ-साथ सहकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया...