गया, सितम्बर 9 -- मगध विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में मंगलवार को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान किया गया। देश की प्रतिष्ठित बीमा कंपनी बजाज एलियांज की ओर से आयोजित इस ड्राइव में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. एसपी शाही की अध्यक्षता में हुई। पहले चरण में 51 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से योग्य उम्मीदवारों को अगले राउंड के इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ संवाद सत्र आयोजित कर कॉर्पोरेट कार्यप्रणाली, बीमा क्षेत्र की संभावनाएं और करियर विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए भी तैयार करता है। भविष्य में और अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्...